MP: इंदौर में अब मेट्रो युग की शुरुआत, 31 मई को PM मोदी करेंगे शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी माँ अहिल्या की जयंती पर इंदौर को मेट्रो की सौगात देंगे, पीएम मोदी 31 मई को मेट्रो का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे, जिसे लेकर गाँधी नगर पर कार्यक्रम आयोजित होगा, कलेक्टर आशीष सिंह ने गाँधी नगर मेट्रो स्टेशन का निरिक्षण किया.
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब मेट्रो युग में प्रवेश करने जा रहा है। इंदौरवासियों ने 40 साल पहले टेंपो का भी दौर देखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को वर्चुअली इंदौर मेट्रो के कॉरिडोर पर यात्री सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह लगभग सात किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का कॉरिडोर है, जिसमे पाँच स्टेशन होंगे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को गांधी नगर मेट्रो स्टेशन का दौरा कर लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इंदौर में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत इसी स्टेशन से होगी। यह लगभग सात किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का कॉरिडोर है, जिसमे पाँच स्टेशन होंगे। यात्री गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन पर रुक सकेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 31 मई को करीब एक हजार से अधिक लोग शामिल होंगे , खास टूर पर महिलाऐं शामिल की जाएंगी।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा और मेट्रो के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। पांच स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए गए है। मेट्रो कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। एक ट्रेन में 800 यात्री सफर कर सकेंगे।