MP: मंत्री प्रहलाद पटेल लिखी पुस्तक ‘परिक्रमा’, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया विमोचन

मां नर्मदा के अन्यन भक्त कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की ओर से लिखी गई पुस्तक परिक्रमा का विमोचन संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत और महामंडलेश्वर ईश्वरानंद ने किया है. वहीं इस पुस्तक विमोचन के साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने अब तक के अपने परिक्रमा अनुभव को सभी के साथ साझा करते हुए मां नर्मदा के कृपा सार को बताया है.
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, सीएम डॉ. मोहन यादव, महामंडलेश्वर ईश्वरानंद उत्तम स्वामी समेत बड़ी संख्या में मां नर्मदा के भक्त मौजूद रहे. संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत की जो श्रद्धा है, उसके लिए प्रत्यक्ष प्रमाण है. प्रत्यक्ष प्रमाण को आपके साथ साझा करने वाले लोग हैं.
महामंडलेश्वर ईश्वरानंद उत्तम स्वामी ने कहा कि, अगर आपके जीवन में अध्यात्मिक तप करने की इच्छा है, तो एक परिक्रमा करके देखिए अगर शिव का दर्शन ना हो तो उसका प्रमाण मुझे बताइए.
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, ये अहंकार से परे एक ऐसा प्रयास है, जिसे मैं सार्वजनिक नहीं करना चाहता था, लेकिन नियती ने ये काम किया.
इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, करण सिंह वर्मा, पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, विधायक रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, गोलू शुक्ला, मनोज पटेल और मधु वर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रबुध्दजन मौजूद रहे.