Indore: प्रयागराज महाकुंभ के लिए राधे-राधे बाबा रवाना, ट्रक भरकर सहायता सामग्री लेकर जा रहे साथ

प्रयागराज महाकुंभ के लिए महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा रवाना हो गए, राधे राधे बाबा अपने साथ दान स्वरूप , कंबल, वस्त्र, भोजन सामग्री एक ट्रक लेकर रवाना हुए, इन सामग्रियों को राधे राधे बाबा महाकुंभ में जरूरमंदों को वितरित करेंगे।
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और अध्यात्मिक मेले प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी, इसमें 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। महाकुंभ में साधु संतों का प्रवेश शुरू हो गया है। इसी कड़ी में इंदौर से अखिल भारतीय संत समिति के संयुक्त केंद्रीय महामंत्री व छत्रीपुरा श्री राम हनुमान मंदिर के महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा भी महाकुंभ के लिए रवाना हो गए। खास बात ये है कि राधे राधे बाबा अपने साथ जरूरतमंदों के लिए कंबल , कपडे , खाने की सामग्री जैसी जरुरत की चीजे लेकर रवाना हुए।
जरुरत की सामग्रियों से भरा ये ट्रक 31 दिसंबर को रवाना हुआ , साधु संतो की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ट्रक को विदा किया गया जो प्रियगराज पहुंचेगा। राधे राधे बाबा भी प्रयागराज महाकुंभ में सनातन का झंडा बुलंद कर धर्म और अध्यात्म का सन्देश देंगे।