एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MHOW में BJP पर जमकर गरजे राहुल गांधी, संविधान को लेकर RSS को घेरा

महू में जय बापू जय भीम रैली में राहुल गाँधी ने संविधान को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गाँधी ने कहा कि, बीजेपी संविधान को ख़त्म करना चाहती है , जिस दिन संविधान ख़त्म होगा, उस दिन हिंदुस्तान के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा , दलित और पिछड़ों को गुलाम बनाया जा रहा।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन किया है। रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इन्होंने संविधान को रद्द करने की कोशिश की।  जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा। दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा।

राहुल ने कहा रेस्टोरेंट-ढाबे पर खाकर जितना जीएसटी आप देते हो उतनी ही अरबपति भी देते हैं। लाखों करोड़ रुपए आपकी जेब से निकाला जाता है। ये पैसा कहां जाता है, सीधा अरबपतियों के अकाउंट में जाता है। 16 लाख करोड़ मोदी ने अरबपतियों का कर्जा माफ किया है। ये आपका पैसा था।

राहुल गाँधी ने स्वास्थ्य और शिक्षा के प्राइवेटाइजेशन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये शिक्षा स्वास्थ्य के प्राइवेट सिस्टम का मालिक कौन है। ये देश की सच्चाई है। आईआईएम, आईआईटी के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। आपको कहां से मिलेगा। आपको गुलाम बनाया जा रहा है।

राहुल ने कहा कि हम मोदी जी जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं। वे कभी नहीं कराएंगे। 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को हम लोकसभा-राज्यसभा में तोड़ देंगे। हम आरक्षण 50 परसेंट से ज्यादा करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाकर इसे करेंगे।

कुल मिलाकर बाबा साहब आंबेडकर की जन्मस्थली आए राहुल गाँधी ने संविधान को लेकर बीजेपी , नरेंद्र मोदी और आरएसएस को जमकर निशाने पर लिया और आखिरी में कहा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दूकान खोलना है, कहकर अपना भाषण ख़त्म किया। राहुल गाँधी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button