एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP के नाम CM मोहन यादव का पैगाम, दुबई से बोले- “नशे से दूरी है जरूरी”

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नशे से दूरी है जरूरी, हम नशामुक्त समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। CM ने मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ प्रदेश स्तरीय नशा मुक्ति अभियान शुरू किए जाने पर कही.  

मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और समाज को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से 15 दिवसीय राज्यव्यापी अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” की शुरुआत कर दी है। इस अभियान की औपचारिक शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रेरणादायी वीडियो संदेश और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा पोस्टर विमोचन के साथ हुई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संदेश में नशे को समाज के लिए सबसे बड़ी बुराई बताया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और सामाजिक ढांचे को भी तोड़ देता है। उन्होने  कहा कि नशा युवाओं को खोखला करता है। वे देश का भविष्य हैं और उन्हें इस दलदल से बाहर लाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। यह अभियान सिर्फ रोकथाम नहीं, बल्कि समाज में नई चेतना जागृत करने का प्रयास है।

मोहन ने कहा कि 15 से 30 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में पुलिस व प्रशासन के साथ ही स्कूल, कॉलेज, पंचायत, नगरीय निकाय, सामाजिक संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, मीडिया और आमजन भी सहभागी बनकर नशे के प्रति जागरूकता प्रसारित करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

बता दे कि 15 से 30 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में रोजाना विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इनमें रेडियो और एफएम चैनलों पर प्रसारण, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स और पंपलेट का वितरण, बस अड्डों और प्रमुख चौराहों पर डिजिटल स्क्रीन से प्रचार। सफाई वाहनों के पीए सिस्टम से घोषणाएं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जनजागरण चलेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button