MP: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट, सोनम की जमानत याचिका पर सवाल

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में कानूनी हलचल तेज हो गई है. मुख्य आरोपी और मृतक राजा की पत्नी सोनम की जमानत याचिका शिलॉन्ग कोर्ट में दाखिल होने की पुष्टि हुई है. सोनम ने खुद को निर्दोष बताते हुए सभी आरोपों से इनकार किया है. वहीं, मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने जमानत याचिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बार फिर सियासी, पारिवारिक और कानूनी हलचल तेज हो गई है. इस सनसनीखेज मामले की मुख्य आरोपी और राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम की जमानत याचिका शिलॉन्ग कोर्ट में दाखिल किए जाने की पुष्टि हो गई है. जमानत अर्जी के सामने आने के बाद पूरे मामले ने एक नई करवट ले ली है और अब सभी की निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी हैं. इधर, मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने जमानत याचिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
जमानत याचिका में सोनम ने खुद को पूरी तरह निर्दोष बताते हुए कहा है कि उस पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. याचिका के अनुसार, सोनम का कहना है कि वह अपनी शादी से खुश थी और पति राजा रघुवंशी के साथ उसके संबंध सामान्य थे. उसने यह भी दावा किया है कि मामले में उसका नाम गलत तरीके से घसीटा गया है.



