एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: पुलिस को जांच में क्या मिला?, राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को जांच के दौरान राजा और सोनम रघुवंशी के गहने बरामद हुए हैं, जहां इन गहनों की पहचान के लिए पुलिस ने राजा के भाई विपिन को क्राइम ब्रांच थाने बुलाया. वहीं अब पुलिस जल्द राजा के भाई विपिन को पूछताछ के लिए शिलॉंग बुला सकती है.
राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया की, पुलिस ने गहनों की पहचान के लिए क्राइम ब्रांच थाने बुलाया था, जहां सोनम को शादी के दौरान चढ़ाए गए गहनों की पहचान की गई है. वहीं राजा के बाई विपिन ने एक बार फिर नार्को टेस्ट की मांग करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.
वहीं संभावना जताई जा रही है की पुलिस जल्द राजा के भाई विपिन को पूछताछ के लिए शिलॉंग बुला सकती है.