एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore: खजराना गणेश को अर्पित हुई सबसे बड़ी रखी, रक्षाबंधन पर बना रिकॉर्ड

विश्व प्रसिद्ध भगवान खजराना गणेश को सुख समृद्धि ऐश्वर्य एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु रक्षाबंधन पर इंदौर में बनी भव्य  राखी रक्षाबंधन के दिन खजराना गणेश जी को दोपहर 3 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अर्पित की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम जो संदेश दिया था उसको आगे बढ़ते हुए पर्यावरण को संरक्षण करने की भावना से राखी का निर्माण किया गया है। इस विशालकाय राखी में “श्री खजराना गणेश हमारे पर्यावरण की रक्षा करें” व “एक पेड़ मां के नाम” संदेश दिया गया है । राखी के बीचो-बीच पृथ्वी है जो की लगातार गोल घूम रही है ।

राखी के निर्माण में लोहे का बेस, थर्माकोल, वेलवेट कपड़ा, 101 मीटर रेशम की डोरी, थर्माकोल की गणेश प्रतिमा, प्रोफाइल शीट, आर्टिफिशियल प्लांट, फाइबर की पृथ्वी, रबर सॉल्यूशन रबर, वाटर कलर, आदि का उपयोग किया गया है। राखी का वजन 125 किलो है । 15 कलाकरो द्वारा इस राखी को 10 दिन में तैयार किया गया है ।

इसे बनाने वाली श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति के संस्थापक राजेश बिड़कर व राहुल शर्मा ने बताया, यह वर्ल्ड की सबसे बड़ी राखी कुल169 वर्ग फीट यानी 13 बाय 13 वर्ग फीट की है, रक्षाबंधन के दिन दोपहर 3:00 बजे यह राखी खजराना गणेश जी को शहर के विभिन्न साधु संत, गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवी व राजनेताओं की उपस्थिति में समर्पित की गई । यह विशाल राखी रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन के लिए खजराना गणेश मंदिर में ही रखी जाएगी भक्त अपनी राखी लाकर इस बड़ी राखी की डोर पर अपनी राखी को बांध सकते हैं । राखी बांधने वाले भक्तों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे ।

राखी में 10 नियमों को समझाया गया है कि किस तरह मनुष्य अपने जीवन में इन 10 नियमों का अपने जीवन में पालन कर कैसे पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं  । क्या है वह नियम-
1.ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए
2. अपने आसपास स्वच्छता रखे
3. एयर पॉल्यूशन नियंत्रित करें
4. वर्षा जल का संरक्षण करें
5. वन जीवो को बचाएं
6. बिजली बचाएं
7. प्लास्टिक का उपयोग न करें
8. पेड़ काटना बंद करें
9. कागज बर्बाद ना करें
10. खाना  बर्बाद ना करें

इन कलाकारों द्वारा करो द्वारा इस राखी का निर्माण किया गया है
मुख्य कलाकार-विजय धीमान, आर्ट कलाकार-मोहन विश्वकर्मा, सहयोगी कलाकार-दिनेश शिंदे, सुभाष जरिया, सैय्यद, वाजिद अली, सैय्यद अहमद अली, मोहित रायकवार, देव कुशवाह, शुभम दौर, जीतू पटेल, शुभम यादव, सुश्री अनीता धीमान, संजय पालीवाल, रितेश पालीवाल, कैलाश कोसे व अहमद खान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button