एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Dindori में CM मोहन यादव ने राखी बंधवाई, बोले- जो यहां आता है सीधा मुख्यमंत्री बनता है

CM डॉक्टर मोहन यादव प्रदेशभर में लाड़ली बहनो के रक्षाबंधन मना रहे है। इसी कड़ी में सीएम मोहन यादव डिंडोरी के चंद्रविजय कॉलेज में आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव में शामिल हुए।  इस दौरान मोहन यादव का अनूठा अंदाज भी देखने को मिला। सीएम मोहन ने उन्होंने सभा स्थल पर वाद्ययंत्र बजाया। इस दौरान लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी।

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज डिंडोरी में लगभग 147  करोड़ 80 लाख के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है। डिंडोरी ऐसी जगह है जहाँ भगवान् भी समय बिताने के लिए तरसते है। यहाँ माँ नर्मदा का आशीर्वाद मिला है।  मै  पिछली बार यहाँ प्रभारी मंत्री बनकर डिंडोरी आया तो मुझे क्या मालूम की यहाँ आकर सीधे मुख्यमंत्री बनना पड़ता है।  ये डिंडोरी का प्रताप है। 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि,  मध्यप्रदेश में डिंडोरी एकमात्र ऐसा जिला है, जहाँ लिंगानुपात में महिलाओं की आबादी पुरुषों से ज्यादा है। सरे त्योहारों में रक्षाबंधन का अलग ही महत्व है। इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि डिंडोरी के नर्मदा घाटों को संवारा जाएगा। 

कुल मिलकर, सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान डिंडोरी को लेकर कई बड़े ऐलान किए।  इस दौरान  प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद, फग्गन सिंह कुलस्ते, विनोद गोटिया, जिला पंचायत रुदेस परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया सहित कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button