Indore में रक्षाबंधन महोत्सव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कलाई पर बंधी स्नेह की डोर
इंदौर की 1 नंबर विधानसभा में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित हुआ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लाडली बहनों से राखी बंधवाई। इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी संस्कृति पर वैचारिक आक्रमण हो रहे है।
रक्षाबंधन भले ही 19 अगस्त को है लेकिन इंदौर की एक नंबर विधानसभा अभी से ही रक्षाबंधन का रंग जमने लगा है। मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा में रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया जहां हजारों की संख्या में लाडली बहने मंत्री कैलाश की कलाई पर स्नेह की डोर बांधने पहुंची।
उत्सव, उल्लास और अपार हर्ष की इस बेला में मंत्री विजयवर्गीय ने अपनी बहनों का मुंह मीठाकर कराकर उन्हें शुभकामनाएं दी और तोहफे भी दिए। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये विजयवर्गीय परिवार की परंपरा है जो हर साल इसी तरह निभाई जाती है।
कार्यक्रम को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मैं सोभागशाली हूं की इतनी बहनों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। हमारी संस्कृति की रक्षा करना हमारा दायित्व है, हमारी संस्कृति पर कई वैचारिक आक्रमण हो रहे है।
कुल मिलाकर 1 नंबर विधानसभा से मंत्री विजयवर्गीय ने रक्षाबंधन महोत्सव की शुरुआत कर दी है, जो आने वाले दिनों के अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा।