Indore: BJP का सदस्यता अभियान, MLA रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला बने सक्रीय सदस्य

इंदौर में बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला पुष्य नक्षत्र में बीजेपी के सक्रीय सदस्य बने। दादा दयालु और विधायक शुक्ला ने सक्रीय सदस्यता लेकर बीजेपी कार्यकताओं को रिचार्ज किया। बीजेपी संगठन पर्व प्राथमिक सदस्यता अभियान में इंदौर पुरे देश में नंबर 1 आया है। वही अब सक्रिय सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है, इसी कड़ी में इंदौर 2 नंबर विधानसभा से विधायक रमेश मेंदोला और विधानसभा क्रमांक 3 नंबर से विधायक गोलू शुक्ला बीजेपी के सक्रीय सदस्य बने।
सक्रीय सदस्यता अभियान के सहप्रभारी राजा मंगवानी अपनी टीम के साथ दोनों दादा दयालु और गोलू शुक्ला के निवास पहुंचे और उन्हें सक्रिय सदस्यता दिलाई। इस मौके पर दोनों विधायकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर उनका हौंसला बढ़ाया।
कुल मिलाकर सक्रीय सदस्यता अभियान में बीजेपी के बड़े नेताओं को प्राथमिक तौर पर सदस्य बनाया जा रहा है , इसके बाद कार्यकर्ताओं को सक्रीय सदस्य बनाया जाएगा।