Indore की रंगपंचमी गैर को लेकर तैयारियां तेज, महापौर और विधायक ने CM को भेजा न्यौता

विधायक गोलू शुक्ला और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित पूरी कैबिनेट को रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर में शामिल होने का न्यौता दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई विदेशी मेहमान भी इस गैर में शामिल होंगे।
रंगपंचमी, जो कि रंगों का सबसे बड़ा त्योहार होता है, इंदौर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर गेर में लाखों लोग एक साथ रंग खेलते हैं। इंदौर में रंगपंचमी के मौके पर होने वाली प्रसिद्ध गेर में इस बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने पूरे कैबिनेट के साथ शामिल हो सकते है। जिसमें लिए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा सीएम यादव को गेर में भाग लेने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया है।
विधायक गोलू शुक्ला ने कहा की गैर मेरी विधानसभा में आयोजित होती है , इसलिए मेरी दिल से इच्छा है की मुख्यमंत्री अपनी पूरी कैबिनेट के साथ गैर में शामिल हो।
गेर के आयोजन में न सिर्फ इंदौरवासी, बल्कि विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं और इसकी भव्यता को देखने के लिए इंदौर आते हैं। इस आयोजन को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।