Indore News: रणजीत हनुमान मंदिर से निकलेगी प्रभातफेरी, तैयारी शुरू

इंदौर में 12 दिसंबर की सुबह 5 बजे रणजीत हनुमान मंदिर से विशाल प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसे लेकर मंदिर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। वहीं कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मंदिर समिति से जुड़े सदस्य प्रभातफेरी को लेकर अपने-अपने कामों में लगे है।
शहर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चार दिवसीय आयोजन किया जाना है। 12 दिसंबर को मंदिर परिसर से विशाल प्रभातफेरी निकाली जाएगी। ये प्रभातफेरी सुबह 5 बजे मंदिर परिसर से शुरू होगी, जो अलग-अलग मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पर आकर समाप्त होगी। इस प्रभातफेरी को लेकर मंदिर प्रबंधन तैयारियों में लगा हुआ है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि, प्रभात फेरी को लेकर खास प्लान तैयार हो चुका है।
मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने बताया कि, बड़े धूमधाम के साथ ऐतिहासिक आयोजन कि तैयारी की जा रही है। कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में 12 दिसंबर की सुबह 5 बजे रणजीत हनुमान मंदिर से विशाल प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसे लेकर मंदिर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है।



