Indore: श्री रणजीत हनुमान मंदिर में रणजीत अष्टमी, कलेक्टर ने ध्वज पूजन किया

श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर आयोजित होने वाली चार दिवसीय रणजीत अष्टमी पर्व की शुरुआत मंगलवार को ध्वज पूजन के साथ हो गई। कलेक्टर शिवम वर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर ध्वजा पूजन किया और इस धार्मिक उत्सव का शुभारंभ किया। 12 दिसंबर को निकलने वाली विशाल प्रभात फेरी इस बार पिछले वर्षों की तुलना में और भी अधिक भव्य होगी।
शहर के पश्चिम क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रणजीत हनुमान मंदिर में एक बार फिर आस्था और उल्लास का संगम देखने को मिल रहा है। 9 दिसंबर से रणजीत अष्टमी का चार दिवसीय उत्सव प्रारम्भ हुआ, जिसकी शुरुआत ध्वज पूजन के साथ की गई। कलेक्टर शिवम वर्मा ने मंदिर पहुंचकर बाबा रणजीत के दर्शन किए, विधिवत पूजा-अर्चना की और ध्वज पूजन कर आरती उतारी।
ध्वज पूजन के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ध्वजा को माथे पर रखकर पुजारी दीपेश व्यास के साथ मंदिर के शिखर तक पहुंचे। शिखर की ऊंचाई पर होने के बावजूद कलेक्टर ने श्रद्धा और उत्साह के साथ सीढ़ियां चढ़कर स्वयं नई ध्वजा मंदिर शिखर पर स्थापित की है। इस दौरान नीचे खड़े सैकड़ों भक्तों ने पुष्प वर्षा कर जयकारों के साथ मंदिर परिसर को भक्तिमय कर दिया। ध्वजा स्थापना के साथ ही रंगारंग आतिशबाजी भी की गई, जिससे पूरा परिसर रोशनी से जगमगा उठा।
मंदिर के पुजारी दीपेश व्यास ने बताया रणजीत अष्टमी के चार दिवसीय उत्सव के तहत 10 दिसंबर की शाम दीपोत्सव और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 11 दिसंबर को मंत्रोच्चार के बीच बाबा रणजीत का अभिषेक होगा और रक्षा सूत्र को अभिमंत्रित किया जाएगा। वहीं 12 दिसंबर को सुबह 5 बजे से बाबा रणजीत की विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबी यात्रा तय करेगी। प्रभात फेरी को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
रणजीत हनुमान मंदिर में रणजीत अष्टमी के शुभारंभ के साथ ही पूरे शहर में धार्मिक उल्लास का माहौल बन चुका है। ध्वज पूजन से शुरू हुआ यह चार दिवसीय पर्व दीपोत्सव, भजन संध्या, अभिषेक और 12 दिसंबर की भव्य प्रभात फेरी के साथ अपने चरम पर पहुंचेगा। भक्तों के लिए यह चार दिन भक्ति, श्रद्धा और सेवा के अद्भुत संगम का अवसर रहने वाले हैं।



