Indore: विकास के पथ पर आगे बढ़ी राऊ विधानसभा, MLA मधु वर्मा देंगे सौगात

विकास के पथ पर अग्रसर इंदौर की राऊ विधानसभा विधायक मधु वर्मा के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है, जहां राऊ विधानसभा के विकास का विजन बताते हुए विधायक मधु वर्मा ने आने वाले वक्त में विधानसभा को कई महत्वपूर्ण सौगात देने का वादा किया है.
विधायक मधु वर्मा ने बताया कि, करोड़ो के काम राऊ विधानसभा में किए हैं, विधानसभा की हर कॉलोनी में विकास के काम किए जा रहे हैं. अमृत योजना के तहत हर कॉलोनी में काम किया जा रहा है. एक साल में पूरी विधानसभा में ड्रैनेज लाइन डाल दी जाएगी.
विधायक मधु वर्मा ने कहा कि, एमआर-3 ड्रीम प्रोजेक्ट है, बहुत जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा. पालदा रोड़ को बनाने का काम शुरू हो गया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर की राऊ विधानसभा विधायक मधु वर्मा के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है, जहां राऊ विधानसभा को विधायक मधु वर्मा आने वाले वक्त में कई महत्वपूर्ण सौगात देने का वादा किया है.