MP: राऊ विधानसभा में विकास का काम, पालदा से नायता मुंडला तक सड़क निर्माण

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की राऊ विधानसभा विकास के पथ पर अग्रसर है, जहां विधायक मधु वर्मा के नेतृत्व में लगातार राऊ विधानसभा में विकास के काम किए जा रहे है, निरंतर जारी विकास की गति को आगे बढ़ते हुए राऊ विधानसभा के वार्ड क्रमांक 75 में पालदा हनुमान मंदिर से नायता मुंडला बाईपास तक 7 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया गया है।
राऊ विधानसभा के शुभ सिटी प्रांगण में आयोजित भूमि पूजन समारोह में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, एमआईसी मेंबर अभिषेक बबलू शर्मा, बीजेपी नेता रवि रावलिया और विशाल पटेल उपस्थित रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, हमें कहते हुए गर्व है इंदौर सिर्फ इंदौर ही नहीं, मध्य प्रदेश ही नहीं, देश ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी पहचान रखता है.
कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट में कहा की, टेंपो से लेकर मेट्रो तक का सफर इंदौर से ही शुरू हुआ है। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, पूरी रोड बनाना हमारी जिम्मेदारी है, इस रोड को 104 फिट बनाने की घोषणा करते हैं।
विधायक मधु वर्मा ने बताया कि, लंबे वक्त से यह रोड खराब स्थिति में थी, हमने लगातार ये प्रयास किया कि, यह रोड कैसे बने, अभी यहां 33 फीट की रोड बन रही है। वहीं 104 फीट रोड बनने के टेंडर जनवरी में निकलेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विकास की गति को आगे बढ़ते हुए राऊ विधानसभा के वार्ड क्रमांक 75 में पालदा हनुमान मंदिर से नायता मुंडला बाईपास तक 7 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया गया है।