एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: सांवेर में दर्दनाक सड़क हादसा, 35 घायल, 3 मौत

इंदौर के पास थाना चंद्रावतीगंज में मजदूरों को लेकर वापस जाते समय ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्राम रतन खेड़ी व बीबी खेड़ी के बीच में रोड के किनारे ग्राम रतन खेड़ी से कुछ मजदूर खेतों में काम करके वापस अपने घर ट्रैक्टर ट्राली से बीबी खेड़ी व हरिया खेड़ी जा रहे थे, बीबी खेड़ी व रतन खेड़ी के बीच में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से लगभग 25 से 27 सवार मजदूर घायल हो गए, तथा दो महिलाओं की मौत हुई है।
शेष घायलों को तत्काल सावेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया था, जहां से उन्हें रैफर कर अरविंदो अस्पताल भेजा गया है।