MP: सांवेर के संकट में मंत्री तुलसी सिलावट की संवेदनशीलता, राहत का ऐलान किया

सांवेर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद एक बार फिर मंत्री तुलसी सिलावट की संवेदनशीलता और जनसेवा का भाव देखने को मिला… जैसे ही हादसे की खबर मंत्री सिलावट को लगी… उन्होंने अपने सारे जरूरी कार्यक्रम रद्द कर दिए और रात के अंधेरे में ही भोपाल से सीधा इंदौर के अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की… मंत्री न सिर्फ हाल-चाल लेने पहुंचे बल्कि राहत और मदद का बड़ा ऐलान भी किया।
दरअसल, चंद्रावतीगंज के नजदीक रतन खेड़ी गांव से खेतों में काम करके वापस अपने घर बीबी खेड़ी और हरिया खेड़ी जा रहे थे। तभी बीबी खेड़ी और रतन खेड़ी के बीच में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में सवार दो महिला मजदूर जानी बाई और कमला बाई घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, घायल 14 वर्षीय नाबालिग अरपिता अस्पताल ले जाते समय रास्ते में की मौत हो गई.
हादसे की खबर जैसे ही क्षेत्रीय विधायक और मंत्री तुलसी सिलावट को मिली, उन्होंने देर रात 12:30 बजे अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की। जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा और अन्य जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना । मंत्री सिलावट ने डॉक्टरों से हर मरीज की स्थिति की जानकारी ली और इलाज में कोई भी कमी न रहने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा- हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज राज्य सरकार कराएगी।
मंत्री सिलावट ने मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है. सांवेर का ये हादसा भले ही कई परिवारों के लिए गहरा घाव छोड़ गया… लेकिन राहत की बात ये है कि सरकार और मंत्री सिलावट उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। दुख की इस घड़ी में उनकी तत्परता और संवेदनशीलता ने लोगों के दिल को छू लिया है।