Indore: इंदौर में दिखेगी रॉल्स रॉयस कलिनन सीरीज-2, लग्जरी कार की क्या है खासियत, जानिए

दुनियाभर में मशहूर ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता रॉल्स रॉयस की अल्ट्रा लग्जरी एसयूवी कलिनन सीरीज-2 अब इंदौर की सड़कों पर नजर आएगी। करीब 15 करोड़ 10 लाख रुपये कीमत वाली यह कार मध्यप्रदेश में अपनी तरह की पहली कलिनन सीरीज-2 है। रॉल्स रॉयस मोटर कार्स नई दिल्ली की ओर से इस हाई-एंड लग्जरी वाहन की डिलीवरी इंदौर में की गई है।
यह कार इंदौर के जाने-माने उद्योगपति केके सिंह के परिवार ने खरीदी है। उनके बेटे माणिक सिंह और अंकित सिंह ने इस शाही एसयूवी को स्पेशल ऑर्डर पर यूके से मंगवाया है। खास बात यह है कि यही मॉडल देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास मौजूद है। वहीं, हाल ही में मशहूर रैपर बादशाह इसे अपने गैराज में शामिल कर चुके हैं।
रॉल्स रॉयस कलिनन सीरीज-2 को पूरी तरह ग्राहक की पसंद के अनुसार तैयार किया जाता है। सिंह परिवार ने भी इस कार को पूरी तरह कस्टमाइज कराया है। कार ओनर के अनुसार यह उनकी ड्रीम कार थी, जिसे तैयार होने में लगभग एक साल का समय लगा। वाहन को यूके में हैंडमेड तरीके से तैयार किया गया और फिर फ्लाइट के जरिए दिल्ली लाया गया। इसके बाद सड़क मार्ग से इसे इंदौर पहुंचाया गया।
इस कार की बेस कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है, लेकिन इसमें कराए गए करीब 3 करोड़ रुपये के कस्टमाइजेशन के कारण इसकी कुल कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गई।



