Indore: हनुमान भक्ति के बाद महापौर ने दिखाई स्वच्छता की शक्ति, चमचमाने लगी शहर की सड़कें

भक्ति के साथ साथ स्वच्छता का धर्म कैसे निभाया जाता है ये कोई इंदौर से सीखे , रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी निकलते ही सड़क चमचमा उठी, खुद महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी झाडू थामकर सफाई करते नजर आए।
सोमवार सुबह 5 बजते ही हनुमान जी का जयकारों और शंखनाद के बीच स्वर्ण रथ पर सवार बाबा रणजीत हनुमान इंदौर की सड़कों पर अपने भक्तों को दर्शन देने निकले। बाबा की प्रभात फेरी के अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। बाबा रणजीत की 139वीं प्रभात फेरी में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी रणजीत हनुमान की भक्ति में लीन नजर आए , इस दौरान मेयर भार्गव ने मंच से बाबा रणजीत का स्वागत किया तो वही प्रभात फेरी में शामिल भक्तों नास्ता वितरित कर मानव सेवा भी की।
एक तरफ मेयर भार्गव प्रभु की भक्ति में लीन थे तो दूसरी तरफ अपना कर्म भी निभा रहे थे , नगर निगम की टीम प्रभात फेरी के दौरान स्वच्छता अभियान को भी अंजाम दे रही थी। इस दौरान मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी झाडू थामकर स्वच्छता के महायज्ञ में सार्थक सहभागिता जता रहे थे।
प्रभात फेरी के दौरान जैसे ही बाबा रणजीत का रथ मंदिर में पहुंचा वैसे ही प्रभात फेरी मार्ग तुरंत चमचमा उठा , ऐसा लग रहा जैसे कुछ हुआ ही नहीं।