Indore में BJP का समर्पण निधि अभियान, प्रभारी पुष्यमित्र भार्गव ने संभाली कमान

इंदौर में बीजेपी समर्पण निधि अभियान के प्रभारी पुष्यमित्र भार्गव ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और अधिक से अधिक राशि जुटाने के लक्ष्य के साथ कार्यकर्ताओं को काम पर लगाया , पार्टी ने इंदौर में इस बार 3 करोड़ की समर्पण राशि एकत्र करने का लक्ष्य रखा है।
आजीवन समर्पण निधि अभियान के तहत इंदौर में भाजपा ने 3 करोड़ की राशि एकत्र करने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत समर्पण निधि अभियान के प्रभारी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भाजपा कार्यालयम में नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ समर्पण निधि अभियान को द्रुतगति प्रदान करने के लिए सार्थक परिचर्चा की।
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि पार्टी के सालभर के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है , जिसके तहत पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई और निचे तक पहुंचकर हर एक कार्यकर्ता से समर्पण निधि जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। पार्टी 3 करोड़ के लक्ष्य के नजदीक पहुँच चुकी है।
कुल मिलाकर इंदौर नगर में समर्पण निधि अभियान को गति देने के लिए मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियो, विधानसभा प्रभारियों को अहम दिशा निर्देश जारी किए।