Ujjain: महाकाल मंदिर में दिल खोलकर दान कर रहे भक्त, खजाने में आया बंपर चढ़ावा,

सावन के महीने में बाबा महाकाल का खजाने में जमकर बढ़ोतरी हो रही है , शुरआती 10 दिनों में ही बाबा महाकाल के मंदिर में 2 करोड़ का दान प्राप्त हुआ है, वही 3 करोड़ के लड्डू प्रसादी बिक गई है।
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में सावन माह के दौरान भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है, जिससे मंदिर को करोड़ों रुपये की आय हुई है। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई से शुरू हुए सावन माह के शुरुआती 10-11 दिनों में ही लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। इन शुरुआती दिनों में मंदिर को दान राशि के रूप में 2 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त, शीघ्र दर्शन से मंदिर को 3 करोड़ रुपये की आय हुई है। प्रसाद के रूप में बेचे गए लगभग 75 हजार किलो लड्डू से भी मंदिर को 3 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है।
यह आंकड़े केवल पिछले 12 दिनों के हैं और सावन का पवित्र माह अभी भी जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आ रहे हैं। मंदिर समिति द्वारा आगामी तीसरे सोमवार को निकलने वाली सावन की सवारी और नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन की तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही हैं। हालांकि, इस पूरे दान में सोने और चांदी के चढ़ावे का आकलन अभी बाकी है। महाकाल मंदिर में मुकुट, चांदी के पात्र और सोने के दान का आकलन किए जाने पर यह राशि और भी बढ़ सकती है। भक्तों की अपार श्रद्धा और दान से महाकाल मंदिर की आर्थिक स्थिति को और मजबूती मिली