उपराष्ट्रपति के सवाल से सियासी बवाल , MP में उठी केंद्रीय मंत्री शिवराज के इस्तीफे की मांग

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से तीखे सवाल किए तो एमपी की सियासत में बवाल मच गया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जुबानी हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज किसानों को लेकर चिंतित नजर आए। किसानों की समस्या पर केंद्रीय कृषि मंत्री से सवाल भी किया कि उनसे किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया। उपराष्ट्रपति के सवाल के बाद अब विपक्ष शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर हो गया है। जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा मांगा है। पीसीसी चीफ ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री को उपराष्ट्रपति ने आईना दिखा दिया।
जीतू पटवारी ने आरोप लगाए कि वे 12 मंगलवार से मुलाकात के लिए शिवराज सिंह चौहान से समय मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा। इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने कहा अगर शिवराज सिंह चौहान में राजनीतिक रूप से थोड़ी सी भी मर्यादा बची हो, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शताब्दी समारोह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री की ओर इशारा कर कहा था कि एक-एक पल आपका भारी है। मेरा आप से आग्रह है कि कृपया करके मुझे बताइए कि किसानों से क्या वादा किया गया था? किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया? उन्होंने कहा कि अगर किसानों को उचित मूल्य दे दिया जाएगा तो कोई पहाड़ तो नहीं टूट जाएगा। किसान अकेला है।