Ujjain में हिंदू आक्रोश रैली, बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार का विरोध
मध्य प्रदेश में सकल हिंदू समाज की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई। साथ ही हिंदू समाज जनों ने ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज कराया है। धार्मिक नगरी उज्जैन में सकल हिंदू समाज की ओर से किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या हिंदू समाज जनों की नजर आ रही थी।
उज्जैन में सकल हिंदू समाज की ओर से निकल गई आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. माला सिंह ठाकुर ने कहा कि, बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं, अब हिंदू नहीं जागेगा तो कब जागेगा, ये विचार करने की आवश्यकता है।
सकल हिंदू समाज के विनोद शर्मा ने बताया कि, बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में यह रैली निकाली गई है, जिसमें उज्जैन समेत आसपास की इलाकों से हिंदू समाज जन पहुंचे हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए मध्य प्रदेश में सकल हिंदू समाज की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई। साथ ही हिंदू समाज जनों ने ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज कराया है। धार्मिक नगरी उज्जैन में सकल हिंदू समाज की ओर से किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या हिंदू समाज जनों की नजर आ रही थी।