MP: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का वर्किंग स्टाइल, दूसरे विभागों के लिए बनेगा उदाहरण

देश के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अनुभव और वर्किंग स्टाइल से मोदी सरकार में लगातार सुर्खियों में बने हुए है, शिवराज अपने विभाग के अफसरों के साथ इस कदर काम कर रहे है कि दूसरे विभागों को लिए नई लेकर खींच रहे है।
शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली के चर्चे अब केंद्र में भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन अपने दोनों मंत्रालयों के कर्मचारियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई। खास बात ये है कि इस बैठक में सफाईकर्मी से लेकर सेक्रेट्री स्तर तक के कर्मचारी और अधिकारी शामिल थे। कृषि मंत्री ने पूरा ईमानदारी और निष्ठा से काम करने का संकल्प दिलाया. केंद्र में उनका वर्किंग स्टाइल अलग नजीर पेश कर रहा है।
मध्य प्रदेश में 4 बार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में बैठक ली , जिसमें हुई कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय के दोनों राज्य मंत्री भी शामिल हुए. इस दौरान शिवराज सिंह ने कृषि एवं ग्रामीण विकास, ICAR के सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ चर्चा की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंत्रालय की टीम के हमारे सभी साथी अद्भुत प्रतिभा से भरे हैं. परिश्रमी और अत्यंत ऊर्जावान हैं. चौहान ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा “We are Family” मिलकर काम करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जो कृषि और ग्रामीण विकास के लिए जो विजन दिया है, उसे पूरा करने का संकल्प लिया. 2047 के रोड मैप और विकसित भारत के संकल्पों की पूर्ति के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा तीन गुना काम करना है, हम उनके मार्गदर्शन में तीन गुना परिश्रम करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को संकल्प दिलाया कि ग्रामीण विकास विभाग विकसित भारत के निर्माण में अतुलनीय भूमिका निभाएं, इसलिए हम अपना काम, जो काम हमारे पास है वो पूरी मेहनत और ईमानदारी से करेंगे. हम विकसित भारत के निर्माण के लिए कृषि किसान कल्याण और ग्रामीण विकास के माध्यम से मेरी तरफ जो काम है, उसे पूरी तरह मेहनत, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अपनी सम्पूर्ण क्षमता झोंककर करूंगा.