Indore: ‘शिव-कैलाश’ की सियासी मुलाकात, बंद कमरे में क्या हुई बात, जानिए

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदौर आगमन हुआ। एयरपोर्ट पर शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करने बड़ी संख्या में इंदौरी नेताओं का जमावड़ा लगा, जहां सभी ने दिल खोलकर मामा शिवराज का स्वागत-वंदन और अभिनंदन किया. एयरपोर्ट पर शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता नजर आ रहे थे.
वहीं एयरपोर्ट पर इंदौरी नेताओं का जोश और जज्बा देख शिवराज सिंह चौहान भी गदगद नजर आए। लंबे वक्त के बाद इंदौर आए शिवराज सिंह चौहान का कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वागत किया, जहां दोनों दिग्गज नेता गर्मजोशी के साथ मिले. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वागत-सत्कार के बाद दोनों दिग्गज नेताओं के बीच लगभग 15 मिनट तक एकांत में मुलाकात हुई, जिसमें सियासत की बात हुई।