MP: शिवराज सिंह चौहान ने किया विदिशा के विकास का वादा, अफसरों की ली बड़ी बैठक

विदिशा जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार विकास के लिए पूरा सहयोग करेगी। ये बात केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर कार्यालय में अफसरों की बैठक के दौरान कही।
विदिशा की दशा और दिशा बदलने के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आधी रात को विदिशा कलेक्टर कार्यालय में अफसरों की बड़ी बैठक ली। जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने और विदिशा जिले के विकास को लेकर एक्शन प्लान बनाया । इस दौरान शिवराज ने जिले के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि और अफसरों को कहा कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। केंद्र सरकार के हर विभाग जिले के विकास को लेकर तत्पर है।
बता दे की शिवराज ने रविवार देररात 9:30 बजे के लगभग कलेक्ट्रेट कार्यालय में अफसरों की बैठक ली। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल के अलावा विदिशा जिले के चार विधायकभी मौजूद रहे. साथ ही कलेक्टर के साथ साथ सभी प्रशानिक अफसर मौजूद रहे।