एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP में लीजिए स्काई डाइविंग फेस्टिवल का मजा, कैसे होगी बुकिंग, जानिए

CM डॉ. मोहन यादव की ओर से एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की मंशानुरूप मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा डाइविंग फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन 9 नवंबर से किया जा रहा है। धार्मिक नगरी उज्जैन में होने वाले इस आयोजित को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है।

उज्जैन में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्काई डाइविंग फेस्टीवल की शुरूआत की जा रही है, जहां 9 नवंबर से शुरू होने वाले इस फेस्टीवल को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। वहीं उज्जैन में 3 माह के लिये पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा। पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने फेस्टीवल से जुड़ी अहम जानकारी देते हुए बताया कि, संस्था द्वारा उच्चतम मानकों के साथ प्रशिक्षित स्काई डाइवर के सहयोग से स्काई डाइविंग कराई जायेगी। यह पूर्णतः सुरक्षित है।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि, स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के तीन संस्कधरण की सफलता व एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्सा्ह को देखते हुए इस वर्ष उज्जैनन में चतुर्थ संस्करण (तीन माह के लिए) आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स असमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है। बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है। इस संस्केरण में आयोजक संस्था  Sky-high India द्वारा स्पेsशल स्काईई-डाइविंग Aircraft New CESSNA 182P (fully modified for sky-diving) Aircraft द्वारा स्काकई डाइविंग हेतु प्रयोग किया जायेगा, जिसकी क्षमता कुल 06 सदस्यों की है, जिसमें एक बार में 02 प्रतिभागी, 02 Instructors के साथ स्कावई डाइविंग कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button