Indore में सोलर चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ, महापौर ने दिखाई हरी झंडी

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर लगातार सोलर एनर्जी के उपयोग में आगे बढ़ रही है, जहां इंदौर में सोलर चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विश्राम बाग में किया गया।
मध्यप्रदेश के इंदौर को स्वच्छता एवं नवाचार में अग्रणी बनाए रखने हेतु एक और महत्वपूर्ण कदम के रूप में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा शहर के पहले रिन्यूएबल एनर्जी पर आधारित फास्ट सोलर चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विश्राम बाग में किया। शुभारंभ के अवसर पर विधायक मालिनी गौड़, भारत पारख, राकेश जैन, जीतू राठौर सहित जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों एवं स्थानीय रहवासियों की उपस्थिति रही।
यह चार्जिंग स्टेशन न केवल हरित ऊर्जा का उपयोग करेगा, बल्कि इंदौर के परिवहन को अधिक टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल बनाने में भी मदद करेगा। कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर लगातार सोलर एनर्जी के उपयोग में आगे बढ़ रही है, जहां इंदौर में सोलर चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विश्राम बाग में किया गया।