Indore: कौन है संजय वर्मा जिससे सोनम करती थी बात, एक महीने में 100 से ज्यादा बार कॉल

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम की कॉल डिटेल में संजय वर्मा का नाम सामने आया है। सोनम ने एक महीने में 100 से भी ज्यादा बार संजय से बात की है। आखिर कौन है संजय वर्मा? शिलांग पुलिस ने इसे लेकर जाँच शुरू कर दी है।
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के मोबाइल कॉल डिटेल से पता चला है कि वह वारदात से पहले किसी संजय वर्मा नामक युवक से लगातार संपर्क में थी. 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने 112 बार संजय वर्मा को कॉल किया, जिससे अब यह अंदेशा और गहरा हो गया है कि हत्या की साजिश में सिर्फ राज कुशवाहा ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि संजय वर्मा कौन है?
कुछ दिन पहले ही सोनम के वाराणसी से गाजीपुर तक के सफर की कहानी में भी यह बात सामने आई थी कि उसके साथ दो और लोग थे. गाजीपुर के सैदपुर की निवासी उजाला यादव ने दावा किया था कि सोनम के साथ दो युवक भी थे, जिनमें से एक ने सफेद शर्ट पहन रखी थी और दोनों ने चेहरा ढक रखा था. जिस ढाबे पर सोनम मिली उस ढाबेवाले ने भी बताया था की सोनम किसी बदहाल स्थिति में नहीं थी, बल्कि पास की किसी गाड़ी से उतरी और दुकान तक पहुंची.
सोनम की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस यह मान रही थी कि इस पूरे घटनाक्रम में उसके और सहयोगी भी शामिल थे. अब कॉल रिकॉर्ड में संजय वर्मा का नाम आना इस बात को और पुष्ट करता है कि, उसकी मदद किसी और ने भी की है. क्या संजय वर्मा ही सोनम का प्रमुख मददगार था? सोनम को वाराणसी और फिर गाजीपुर तक किसने पहुंचाया? वाराणसी तक साथ आए दो युवकों की पहचान क्या है, और वे अब कहां हैं?, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।