MP: रोका, सगाई से कॉरपोरेट लाइफ तक, दुल्हन से कातिल बनी सोनम की तस्वीरों ने मचाई सनसनी

मेघालय के सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की नई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सोनम अपनी रोका, सगाई, शादी और कॉरपोरेट लाइफ के अलग-अलग रंगों में नजर आ रही है.
कभी हसीना के रूप में सजी-संवरी सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. तस्वीरों के साथ-साथ इस हत्याकांड की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, जो सोनम के शातिर दिमाग और साजिश की गहराई को उजागर कर रहे हैं. सामने आई तस्वीरों में सोनम रघुवंशी को कई अवसरों पर अलग-अलग आउटफिट्स में देखा जा सकता है. रोका और सगाई की तस्वीरों में वह पारंपरिक परिधानों में दुल्हन के जोश और खुशी के साथ नजर आ रही है.
इसी साल 11 फरवरी को हुई सगाई और 11 मई को हुई शादी की तस्वीरों में सोनम के चेहरे पर मुस्कान तो दिखती है, लेकिन राजा के परिवार का दावा है कि यह सब एक साजिश का हिस्सा था. शादी के बाद की तस्वीरों में भी सोनम ग्लैमरस लुक में दिख रही है, जो उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत को दर्शाती हैं. शादी का लहंगा खरीदते समय भी सोनम फुल स्वेग में नजर आ रही है , और राजा के साथ बेहद खुश भी दिख रही है।
सोनम की कॉरपोरेट लाइफ की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वह अपने परिवार के प्लाईवुड कारोबार में HR मैनेजर की भूमिका निभाते हुए प्रोफेशनल अंदाज में दिख रही है. इन तस्वीरों में सोनम का आत्मविश्वास और शातिर व्यक्तित्व झलकता है, जो उसकी रची गई साजिश से भी मेल खाता है.