Indore: राजा रघुवंशी केस में फिर नए किरदार की एंट्री, क्या लोकेंद्र के पास है सोनम का बैग?

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। प्रॉपर्टी कारोबारी और गार्ड के बाद अब इस केस में एक और नए चेहरे लोकेंद्र तोमर की एंट्री हो गई है। शिलांग पुलिस को अब लोकेंद्र की तलाश है। आशंका है कि लोकेंद्र के पास ही पिस्टल और कैश है। राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर में लोकेंद्र की बिल्डिंग में रूकी थी। जानें कौन है 8वां किरदार?
इंदौर के ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और गार्ड बलबीर के बाद अब एक और नए किरदार की एंट्री हो गई है. इस शख्स का नाम है लोकेंद्र तोमर. माना जा रहा है कि सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने पिस्टल और पैसे से भरा जो बैग छिपाया है वो इसी के पास है. प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मोबाइल चैटिंग में लोकेंद्र के भी चैट मिले है. सूत्रों के मुताबिक लोकेंद्र ने ही सोनम और राज का सामान हटाया है. इतना ही नहीं सोनम और राजा जिस बिल्डिंग में रुके थे, उसे किराए पर लोकेंद्र ने ही लिया था.
पुलिस के हाथ कुछ चैट और रिकॉर्डिंग मिले लगे है जिसमें लोकेंद्र सिलोम पर सोनम का सामान जलाने की बात कर रहा है। इससे पहले शिलांग एआईटी ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है। यही नहीं, अगले दिन रविवार को इस मामले में एक गार्ड को भी एमपी के ही अशोकनगर से दबोचा गया है। पुलिस ने उस काले बैग को ढूंढ निकाला जहा शिलोम ने बैग को जलाया, जले हुए बैग से जो सामान जब्त हुआ है, उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी, वही शिलोम के वकील का कहना है कि राजा हत्याकांड में शिलोम को बिना वजह आरोपी बनाया जा रहा है।
बताया जा रहा लोकेंद्र ग्वालियर का रहने वाला था. सूत्रों के मुताबिक पुलिस लोकेंद्र तोमर की भी तलाश कर रही है. लोकेंद्र पेशे से ठेकेदार है. फिलहाल उसका मोबाइल बंद है..बताया जा रहा है कि शिलांग एसआईटी की टीम ने रविवार को लोकेंद्र की तलाश में हीराबाग कॉलोनी में दबिश दी थी. लेकिन उससे पहले ही वह फोन बंद कर फरार हो गया.