MP: इंदौर कपल हनीमून मिस्ट्री, घर के बाहर सोनम की उल्टी तस्वीर का क्या है राज, जानिए

हनीमून पर शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई , वही पत्नी सोनम रघुवंशी अब भी लापता है। सोनम की सलामती और वापसी के लिए पिता ने घर की चौखट पर सोनम की उलटी तस्वीर लटकाई है। वही शिलांग में मौजूद सोनम के भाई ने सोनम के अपहरण की आशंका जताई है।
इंदौर के चर्चित राजा-सोनम हनीमून मिस्ट्री मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. शिलांग में पति राजा रघुवंशी की संदिग्ध मौत के बाद से लापता सोनम की तलाश जारी है. इसी बीच सोनम के पिता ने बेटी के सकुशल लौटने की कामना करते हुए एक अनोखा कदम उठाया है. उन्होंने सोनम की उल्टी तस्वीर घर के बाहर लटकाई है.परिवार ने यह कदम ज्योतिषीय सलाह पर उठाया है.
उलटी तस्वीर लटकाना , हिंदू परंपरा में किसी खोए हुए व्यक्ति की वापसी के लिए किया जाने वाला एक टोटका माना जाता है। इसी चमत्कार की उम्मीद में परिवार ने बेटी की तस्वीर उल्टी लगाकर घर के बाहर लटका दी है। जानकारी के मुताबिक परिवार ने एक पंडित से सलाह ली थी, जिसने बताया कि घर से विदाई के लिए 5 जून का दिन शुभ था, लेकिन इससे पहले ही बिना किसी जानकारी के बेटी ने पति संग घूमने का प्लान बना लिया था. पंडित ने बताया था कि डेढ़ महीने तक सोनम का घर छोड़ना अशुभ था. सोनम का भाई गोविन्द रघुवंशी शिलांग में ही मौजूद है। उन्होंने वीडियो कॉल पर बात करते हुए किडनैपिंग की आशंका जताते हुए सीबीआई जाँच की मांग की है।
सोनम का भाई गोविंद भी स्थानीय पुलिस और सर्च टीम के साथ शिलांग में उसकी तलाश में जुटा है. शिलांग पुलिस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, सोनम की गुमशुदगी और राजा की रहस्यमयी मौत के बीच अब पूरा देश इस रहस्य से पर्दा उठने का इंतजार कर रहा है.