Indore: शिलांग में हुआ राजा रघुवंशी के शव का पोस्टमार्टम, बड़ा सवाल- आखिर पत्नी सोनम कहाँ है?

शिलांग में राजा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए शिलांग के नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज अस्पताल भेजा गया है जहाँ पर पोस्टमार्टम हुआ।
वही परिजन अभी शिलांग में है और सोनम की तलाश की जा रही है। शव के पास से एक सफेद महिला शर्ट, जिससे मामले में संदेह और गहरा गया है। राजा के शव के पास से उनका मोबाइल फोन, पर्स, सोने की चेन और अंगूठी नहीं मिली है, सिर्फ एक स्मार्ट वॉच मिली है। परिजनों का कहना है कि जब वे इंदौर से रवाना हुए थे, तब राजा ने यह सभी चीजें पहनी थीं। परिजनों का मानना है कि यह किसी सामान्य दुर्घटना से इतर, किसी साजिश या वारदात की ओर इशारा करता है।
राजा रघुवंशी के भाई ने ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले में CBI और सेना से मदद की मांग की है। राजा और सोनम के बैग उनके होमस्टे में मिले थे। बैगों की तलाशी लेने पर भी मोबाइल और गहनों का कुछ पता नहीं चला। इस पूरे मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें सबसे बड़ा सवाल यही है कि यदि यह कोई हादसा था तो फिर सोनम कहां हैं। अगर वह सुरक्षित होतीं तो अब तक सामने आ जातीं या किसी से संपर्क करतीं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में भी उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।