MP: शिलांग से लापता हुए इंदौर के दंपत्ति का पता चला, यहां लड़के का शव मिला

शिलांग से इंदौर के लिए दुखभरी खबर सामने आ रही है, हनीमून पर गए इंदौर के कपल को ढूंढ रही पुलिस को लापता पति राजा रघुवंशी की लाश मिली है। वही पत्नी सोनम की तलाश जारी है।
शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिलने की सूचना आई। उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी है। 10 दिनों से दोनों लापता थे। जानकारी के मुताबिक शव को खाई से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। ये वहीं इलाका है, जहां पर सबसे ज्यादा बारिश होती है। पुलिस का कहना है कि लाश की शिनाख्त नहीं हुई है तो यह कह पाना सम्भव नहीं कि यह बॉडी राजा की ही हो,, जहां से लावारिस हालत में स्कूटी मिली वहां से 25 किलोमीटर दूर बॉडी मिली है।
20 मई को हनीमून के लिए दंपती मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को उनकी लावारिस बाइक शिलांग के सोहरारिम इलाके के पास ओसरा हिल्स में मिली थी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया। सोनम के भाई गोविंद ने संपर्क टूटने के बाद बाइक रेंटल कंपनी की जानकारी गूगल सर्च से जुटाई थी। सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वॉड और ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन ओसरा हिल्स का कठिन और खतरनाक भूगोल, बारिश और घना कोहरा अभियान में रुकावट बन रहा है। राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद भी मौके पर मौजूद हैं और स्थानीय टीमों के साथ मिलकर तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं।