MP: ‘महाकुंभ पुण्य यात्रा’ के लिए स्पेशल ट्रेन, इन दिन इंदौर से होगी रवाना

प्रयागराज महाकुम्भ के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड एमपी के यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू कर रहा है, ये ट्रेन 21 जनवरी 2025 को इंदौर से रवाना होगी और कुम्भ सहित वाराणसी और अयोध्या के दर्शन भी करवाएगी।
प्रयागराज में साल 2025 में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 13 जनवरी से शुरु होने वाले इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश से भी लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में आईआरटीसी नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए स्पेशल भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रहा है। आईआरसीटीसी द्वारा बुकिंग भी की जा रही है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, महाकुंभ के लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन 21 जनवरी 2025 को इंदौर से रवाना होगी. यह मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना रेलवे स्टेशन से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।
खास बात ये है कि इस ट्रेन में हिन्दू धर्म की मान्यताओं का भी खास ध्यान रखा गया, जो लोग लहसुन प्याज का सेवन नहीं करते उन्हें बिना लहसुन प्याज का खाना भी दिया जाएगा। यात्रियों के लिए गरमा गरम खाने का प्रबंध किया जाएगा। बुजृगों का ख्याल रखना के लिए डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
आईआरटीसी द्वारा महाकुंभ यात्रा के लिए ट्रेन 21 जनवरी को रवाना होगी. पर्यटकों को महाकुंभ में स्नान के साथ वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख स्थलों का भ्रमण करने को मौका भी मिलेगा। 5 रात और 6 दिन के टूर के लिए आईआरटीसी ने किराया भी तय कर दिया है। इसके अनुसार प्रति यात्री से स्लीपर के इकॉनॉमी क्लास के लिए 19,950 और थर्ड एसी स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 27,700 रुपये चुकाने होंगे।