Indore में होगा खेल महाकुंभ, वार्डों से निकलेगा स्पोर्ट्स टेलेंट

इंदौर नगर पालिक निगम और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त प्रयासों से इंदौर में खेलों का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। खेल महाकुम्भ को लेकर मेयर पुष्यमित्र भार्गव और एमपी ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विधायक रमेश मेंदोला ने अहम् बैठक ली और खेल संगठन के प्रतिनधियों से चर्चा की।
इंदौर में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और शहर के वार्डों से स्पोर्ट्स टेलेंट को मंच प्रदान करने के लिए इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला की जोड़ी ने तैयारी तेज कर दी है। दरअसल, इंदौर नगर पालिक निगम और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी माह में इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता एवं खेल महाकुंभ होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और दादा दयालु ने चर्चा की।
मेयर भार्गव ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर में सबसे बड़ी इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है, जो इंदौर के इतिहास में सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी.
बैठक में MIC मेंबर नन्द किशोर पहाड़िया, खेल संघ के अधिकारियों और प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान सभी के सुझाव लिए गए साथ ही खेल महाकुंभ के सफल आयोजन की रणनीति बनाई गई। इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता में 34 खेल प्रतिस्प्रधा होगी जिसमे करीब 10 हजार खिलाडी हिस्सा लेंगे।
कुल मिलाकर शहर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम और एमपी ओलम्पिक संघ ने प्रयास शुरू कर दिए है।