एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: जरूरतमंदों के लिए मसीहा बने सुमेर सिंह सोलंकी, अब तक 152 की मदद

मध्यप्रदेश के बड़वानी में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने अब तक 152 जरूरतमन्दों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना से लगभग 1 करोड़ 5 लाख 7 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कराई है, जिससे गरीब, जरूरतमंद मरीजों की गंभीर बीमारियों का बड़े-बड़े निजी अस्पतालों में समय पर उचित उपचार संभव हो पाया।

प्राप्त जानकारी अनुसार 1 वर्ष पूर्व बड़वानी नगर के वार्ड. क्रमांक 09 में घर के बाहर खेल रहे 2 साल के मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था,  जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। मृतक मासूम के विकलांग पिता रविंद्र डोडवे ने राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के कार्यालय बड़वानी पर भेंटकर कर उक्त घटनाक्रम के बारे में बताया व इस दुःख की घड़ी में परिवार को आर्थिक सहायता करने का आग्रह किया. सांसद डॉ. सोलंकी ने पीड़ित की समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना से पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करवाई जिससे मृतक मासूम के पिता रविन्द्र डोडवे ने राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के प्रयासों से पूर्व में भी बड़वानी जिले की पाटी विकासखंड के ग्राम सिपाईदुवाली निवासी इकाराम पिता सखाराम सोलंकी जो कि मजदूरी हेतु गुजरात गए थे, जहां इनकी 2 बेटियां कु. सुमन उम्र 2 वर्ष एवं कु. शिवानी उम्र 3 वर्ष की खेलने के दौरान पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इकाराम सोलंकी की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने से उनके द्वारा राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी से आर्थिक सहायता हेतु आग्रह किया था. सांसद डॉ. सोलंकी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्राचार के माध्यम से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए आग्रह किया था जिस पर मध्यप्रदेश शासन की और से 2 लाख रु की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button