MP: राज्यसभा सांसद ने संकल्प से सिद्धि का नारा सार्थक किया, झोपड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को नया भवन दिया

राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने 13 साल से झोपडी में संचालित स्कूल को नया भवन दिया तो आदिवासी बच्चे ख़ुशी से झूम उठे , इतना ही नहीं शुभारम्भ के मौके पर सांसदजी खुद शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाने भी लगे।
संकल्प से सिद्धि तक , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस नारे को आदिवासी ग्रामीण अंचल में राजयसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी बखूबी सार्थक कर रहे है। दरअसल बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अतरसंभा डावरिया फल्या में प्राथमिक स्कूल पिछले 13 सालो से झोपडी में संचालित हो रहा था , जब इस बात की खबर राजयसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी को पता चली तो उन्होंने सांसद निधि से बच्चों को नया भवन उपलब्ध कराया। सांसदजी की सौगात से स्कूली बच्चे ख़ुशी से झूम उठे।
सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने स्कूल का लोकार्पण किया, इस दौरान सांसदजी ने टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाया। साथ ही स्कूल को अपने घर में 13 साल तक संचालित करने वाले दयाराम शिक्षक का आभार माना।
कुल मिलाकर सांसद सुमेर सिंह सोलंकी की इस सौगात से न सिर्फ बच्चों को पढाई के लिए नया भवन मिला आगामी समय में बेहतर शिक्षा की रास्ते भी खुल गए।