Indore: राजनीति के डोरीमोन और शिनशेन की ENTRY, सुमित मिश्रा ने बताई ये बात

इंदौर की सियासत में राजनीति का डोरीमोन और शिनशेन कौन है, ये बताया है बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने , लव जिहाद में फंडिंग के आरोपी अनवर डकैत पर जुबानी हमला बोलते हुए सुमित मिश्रा ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को राजनीति का डोरीमोन और शिनशेन बताया। देखिये ये खास रिपोर्ट
अपने तल्ख़ बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने इंदौर की सियासत में राजनीति के डोरीमोन और शिनशेन की एंट्री कर दी है। सुमित मिश्रा ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को राजनीति का डोरीमोन और शिनशेन बताया है।
दरअसल, सुमित मिश्रा 2 नंबर विधानसभा के पंडित दीनदयाल मंडल में आयोजित संकल्प सभा में लव जिहाद में फंडिंग करने के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर जुबानी हमला बोल रहे थे , इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैने अनवर डकैत पर बयान दिया तो वो इंदौर छोड़कर भाग गया, अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किसी ने आंख भी उठाई तो चिंटू चौकसे से भी ज्यादा बुरा हाल किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला ने सभा में उपस्थित मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को नाम पट्टिका सौंपते हुए सेवा, सुशासन और जनकल्याण के मार्ग पर चलते हुए विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई इस दौरान पूर्व आइडिए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा , नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे , विधानसभा प्रभारी रोहित चौधरी , मंडल अध्यक्ष मनीष चौरठ , भाजपा वरिष्ठ नेता चंदू राव शिंदे , भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदू कुंजीर ,सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।