MP: राजा रघुवंशी हत्याकांड से बदनाम हुआ इंदौर, सुमित मिश्रा बोले- अपराधियों को मिले कड़ी सजा

इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर कहा जिन्होंने माँ अहिल्या के शहर को बदनाम करने की कोशिश की है उन्हें ऐसी कठोर सजा दी जाए जिससे अपराधियों की रूह कांप उठे , वही उन्होंने कहा कि बाहर से आकर पढ़ने वाले छात्र छात्राएं और लोग शहर को बदनाम कर रहे है। वही सुमित मिश्रा ने दावा किया कि, इस हत्याकांड में और भी आरोपी निकलने वाले है.
राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया , हर तरफ इंदौर के इस घटनाक्रम की चर्चा है।
मेघालय की वादियों में हुए इस हत्याकांड की कड़ियाँ जब कातिल लव स्टोरी से जुडी और पत्नी सोनम रघुवंशी ही अपने पति राजा की कातिल निकली तो इंदौर की छवि पर सवाल उठने लगे , जिसे लेकर इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा इंदौर संस्कारी शहर है , जहाँ संस्कार को जिया जाता है। उस शहर में इस तरह का दुर्दांत पाप हुआ कि प्रयाश्चित करते करते सात पीढ़ी निकल जाएगी । माँ अहिल्या के शहर को कलंकित करने वाले जितने भी दोषी हो उन्हें ऐसी कठोर से कठोर सजा हो जिसे देखकर अपराधियों की रूह काँप जाए।
हैरान करने वाली बात ये है कि राजा की हत्या का असली मास्टरमाइंड राज कुशवाह राज के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ लेकिन कोई उसे पहचान नहीं सका , जिसे लेकर सुमित मिश्रा ने कहा अगर पता होता कि राज वहां मौजूद है, तो इंदौर के लोग उसे उसकी सही जगह पहुंचा देते।
बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कहा इंदौर को बदनाम करने का ये कृत्य जरूर हो सकता है , जो लोग बाहर से आकर रहते है वो शहर को पहचान नहीं पाते है , जितने भी घटनाक्रम देखे है , शहर से बाहर आकर रहने वाले लोग शहर को ज्यादा बदनाम कर रहे है , फिर वो सोनम हो या फिर पढ़ने वाले छात्र छात्रा हो,
इतना ही नहीं सुमित मिश्रा ने दावा किया राजा रघुवंशी हत्याकांड में और भी अपराधी निकलने वाले है , प्रशासन बारीकी से जाँच करे तो सामने आएगा। जिन्हे घटना की जानकारी हो गई थी, जिन्होंने घटना को छिपाए रखा , जिन्होंने अपराधियों की घोषित या अघोषित मदद की, कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए।
कुल मिलाकर नौकर के चक्कर में बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या करने के मामले में कई तरह की चर्चाएं है , चर्चाएं ये भी है कि इस हत्याकांड में कोई और भी आरोपी है जिस तक पुलिस नहीं पहुंची है , ऐसे में बीजेपी नगर अध्यक्ष के बयान के बाद इन सवालों को और बल मिला है।