Indore की स्वच्छता को लेकर एक्शन में निगम कमिश्नर, कुछ इस तरह किया रियलिटी चेक

इंदौर नगर निगम कमिश्नर सुबह सुबह गंगवाल बस स्टैंड का औचक निरिक्षण करने पहुंचे , जहाँ गंदगी देख निगमायुक्त भड़क उठे और सम्बंधित एजेंसी को फटकार लगाते हुए 10 हजार रूपये की पेनल्टी लगाई।
इंदौर को स्वच्छता में लगातार आठवीं बार नंबर वन बनने के लिए नगर निगम कमिश्नर खुद मैदान पर उतर गए, सुबह सुबह निगमायुक्त गांवल बस स्टैंड का रियलिटी चेक करने पहुँच गए, इस दौरान बस स्टैंड पर गंदगी देख निगम कमिश्नर सम्बंधित एजेंसी पर भड़क उठे और फटकार लगा दी।
दरअसल, गंगवाल बस स्टैंड से रोजाना लगभग 180 बसों का संचालन होता है, जो शहर में यातायात की महत्वपूर्ण धारा बनाता है। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने रेन बसेरों में गंदगी और अव्यवस्थाओं को देखा, जिसके बाद उन्होंने संबंधित संस्था पर 10 हजार रुपए की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए.
बता दे कि निगम द्वारा गंगवाल बस स्टैंड पर किए जा रहे रंगाई-पुताई के कार्यों से स्टैंड की सुंदरता में सुधार हो रहा है, और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।