Indore: धर्म रक्षा समागम सिंह गर्जना मे जमकर गरजे MLA टी राजा, बोले- ऑनलाइन सुविधाएं फैला रही लव जिहाद

इंदौर में हिंदूवादी नेता तेलंगाना विधायक टी राजा ने गूगल की ऑनलाइन सुविधाओं को लव जिहाद की वजह बताया है उन्होंने गर्जना कार्यक्रम में कहा कि ऑनलाइन कैब, बाइक एप लव जिहाद फैला रहे है हमें ही अपनी बहन बेटियों को बचाना होगा.
इंदौर में आयोजित धर्म रक्षा समागम सिंह गर्जना में हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के खंडवा और भोपाल लव जिहाद का गढ़ बन गए हैं। गूगल अब लव जिहाद की वजह बन गया है। माता पिता सोचते है कि ऑनलाइन टैक्सी, बाइक बुक कर हम अपनी बेटियों को सुरक्षित भेज रहे हैं, लेकिन अब ये आनलाइन सुविधाएं लव जिहाद की वजह बन गए हैं।
टी राजा ने कहा कि, अब नौकरी जिहाद भी शुरू किया जा रहा है। गरीब युवतियों को टारगेट कर नौकरी जिहाद किया जा रहा है। रायपुर में इस तरह का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद कानून से नहीं डरते। हमें ही अपनी बहन बेटियों को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद पर कई बार प्रतिबंध की मांग उठती है। ये संगठन धर्म की रक्षा करते है। राष्ट्र निर्माण की बात करते है, लेकिन इस बहुसंख्यक हिंदू वाले देश में इस तरह की मांग उठती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि, देश के कई मदरसे आतंक की गतिविधियों में शामिल है। मध्य प्रदेश में भी मदरसों की जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि, इंदौर के अटाला बाजार में हिंदू युवतियों के साथ छेड़छाड़ होती है, इस तरह के बाजारों का बहिष्कार होना चाहिए।
कुल मिलाकर हिंदरक्षक संगठन के बैनर तले पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ की पुण्यतिथि पर हुए गर्जना कार्यक्रम में तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा जमकर गरजे।