MP: इंदौर की सड़कों पर किन्नरों का डांस, महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी हुई शामिल

इंदौर में किन्नर समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली, इस दौरान, डीजे की धुन और भगवान के भजनों पर किन्नर समुदाय ने जमकर डांस किया जिसे देख इंदौर के लोग हैरान रह गए।
इंदौर के नंदलाल पुर स्थित किन्नर समुदाय का सोमवार को धार्मिक आयोजन हुआ। किन्नर पंचायत द्वारा संत भोज एवं सम्मान के पूर्व भव्य चल समारोह और कलश यात्रा निकाली गई। रंग-बिरंगे खूबसूरत परिधानों में सजे किन्नर समुदाय के लोगों ने भगवान के भजनों पर जमकर डांस किया।
चल समारोह में किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी भी शामिल हुई, जिस जगह से चलसमारोह निकला वो सड़क किन्नरों के डांस और उत्सव से चमक उठी।
धार्मिक आयोजन के तहत निकाली गई इस शोभायात्रा के दौरान संतों का सम्मान भी किया गया, इस आयोजन में शहर के सभी किन्नर समाज के लोग शामिल हुए।