Indore: टैक्स वृद्धि के विरोध में जीतू पटवारी का हल्ला बोल, कांग्रेस ने किया घेराव

इंदौर में बेहताश टैक्स वृद्धि के विरोध में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस ने नगर निगम के सभी 22 ज़ोन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जीतू पटवारी ने महापौर से लगाकर विद्यायक मंत्री और सांसद को जमकर घेरते हुए भ्रष्टाचार और कमीशन के आरोप लगाए।
इंदौर नगर निगम के वर्ष 2025-26 के सालाना प्रस्तुत बजट में संपत्तिकर, जलकर और अन्य शुल्कों में की गई अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमिटी ने इंदौर के सभी 22 जोन का घेराव किया और टैक्स वृद्धि के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
सुखलिया जोन पर प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी ने जनता को सम्बोधित करते हुए नगर निगम के भ्रष्टाचार को लेकर जमकर जुबानी हमला बोला- वही मीडिया से चर्चा के दौरान पटवारी ने कहा कि, इंदौर की जनता ने लगातार बीजेपी को बहुमत दिया इसके बदले जनता को टैक्स की डबल मार पड़ रही है, बीजेपी नेता 30 प्रतिशत कमीशन की नगर निगम चला रहे है।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे , पूर्व विधायक रवि जोशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।