Tiger 3 की हर दिन घट रही कमाई, 250 करोड़ पार करने से इतना दूर है फिल्म

सलमान खान और कैटरीना कैफ की दिवाली पर रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ ने शुरुआती हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया और जमकर कमाई भी की. लेकिन रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंट्री करते ही ‘टाइगर 3’ की कमाई का ग्राफ गिरना शुरू हो गया. अब तो बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म का बुरा हाल हो रहा है फिल्म चंद करोड़ कमाने के लिए भी काफी जद्दोजहद कर रही है.
‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है? ‘टाइगर 3’ टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं इंस्टॉलमेंट हैं. सलमान खान की इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 44 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ बंपर ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में 187. 65 करोड़ का कलेक्शन किया लेकिन रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो ‘टाइगर 3’ ने सेकंड संडे 10.5 करोड़ का कारोबार किया था. इसके बाद फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई करना शुरू कर दिया. इसने सेकंड मंडे 7.35 करोड कमाए और दूसरे मंगलवार फिल्म का कलेक्शन मात्र 6.7 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे बुधवार को महज 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.इसी के साथ ‘टाइगर 3’ का 11 दिनों का कुल कारोबार अब 249.70 करोड़ रुपये हो गया है
‘टाइगर 3’ की कमाई में बेशक गिरावट आ रही है लेकिन अब ये 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर रह गई है. सलमान खान की फिल्म गुरुवार को 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी. इसी के साथ ‘टाइगर 3’ अब 300 करोड़ के माइल्स स्टोन पार करने की ओर बढ़ रही है. अब देखने वाली बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर घटती कमाई के साथ ‘टाइगर 3’ ये आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं.