MP: उमंग सिंघार के निशाने पर मोहन सरकार, कह दी ये बड़ी बात

MP में सियासत का सिलसिला जारी है, जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है.
उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि, भाजपा अपने कार्यकर्ता अपने पूर्व विधायक को सम्मान नहीं दे पा रही है. बीजेपी का कार्यक्रम था तो वहां कांग्रेस कार्यकर्ता क्या करने जाएगा इस तरह के फर्जी मुकदमे पूरे प्रदेश में चल रहे हैं. उज्जैन मुख्यमंत्री जी का जिला है तो वहां तो उनकी लगातार मनमानी चल रही है.
खाद्य समस्या को लेकर मुख्यमंत्री की मीटिंग को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि, पूरे प्रदेश के अंदर किसान परेशान है, और मुख्यमंत्री विदेश दौरे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अगर ब्रिटेन दौरे से किसानों के लिए खाद लाते तो उचित होता.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में सियासत का सिलसिला जारी है, जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है.