MLA निर्मला सप्रे की सदस्यता का मामला, कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस

बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे को लेकर अब कांग्रेस अब कोर्ट जाएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि 90 दिन का समय पूरा हो चूका है। निर्मला सप्रे की गतिविधियां पार्टी विरोधी है, लिहाजा वे अब हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
एमपी की विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर कांग्रेस कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। पार्टी अब निर्मला की सदस्यता को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की याचिका के 90 दिन पूरे होने के बाद कांग्रेस के लिए कानूनी कार्रवाई का रास्ता खुल गया है। उमंग सिंह ने निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने की अर्जी दी थी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को निर्मला सप्रे पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त है इसलिए अब कोर्ट जाकर निर्मला सप्रे को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करेंगे
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान निर्मला सप्रे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह ने निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने की मांग की। इसे लेकर उमंग सिंघार ने विधानसभा में याचिका लगाई थी। नेता प्रतिपक्ष की याचिका पर विधानसभा सचिवालय ने निर्मला सप्रे को नोटिस भेजा था। निर्मला सप्रे ने अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। कांग्रेस दलबदल विरोधी कानून के तहत उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की याचिका पर 90 दिन के भीतर भी कोई फैसला नहीं हुआ है। जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी कोर्ट जाएगी। कांग्रेस सबूतों के साथ कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी।