MP: कौन बनेगा बुधनी का बाहुबली?, जीतू पटवारी के बयान से मची खलबली
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बुधनी उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। जीतू पटवारी ने कहा कि बुधनी कांग्रेस का गढ़ है और यहाँ के लोगों की सोच भी कांग्रेसी है। पटवारी के इस बयान के बाद कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता जोश से भर गए।
शिवराज के मजबूत किले और बीजेपी के गढ़ बुधनी को भेदने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उपचुनाव की कमान अपने हाथ में ले रखी है लिहाजा जीतू पटवारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए बीजेपी के नक्शेकदम पर चलते हुए गांव गांव टिफिन पार्टी कर रहे है। इसके लिए पटवारी ने बाकायदा 25 नेताओं की फौज भी मैदान में उतार दी है।
हाल ही में पटवारी बुधनी के शाहगंज में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान पटवारी ने बुधनी को लेकर बड़ा दावा कर दिया। पीसीसी चीफ ने कहा कि बुधनी कांग्रेस का गढ़ है और यहां के लोगों की मानसिकता भी कांग्रेसी है। यहां से शिवराज मुख्यमंत्री थे इसलिए लोगों का झुकाव बीजेपी की तरफ हुआ है।
गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव में करारी हार और अमरवाड़ा उपचुनाव में शिकस्त मिलने के बाद जीतू पटवारी बुधनी जीतकर कांग्रेस को सियासी संजीवनी देना चाहते है लिहाजा जीत के लिए जीतू माइक्रो मैनेजमेंट कर रहे है।