MP: मांडू में कांग्रेस का ‘नव-संकल्प शिविर’, उमंग सिंघार ने बताई रणनीति

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिनांक 21 और 22 जुलाई को मांडव में कांग्रेस विधायक दल द्वारा आयोजित होने वाले ‘नव-संकल्प शिविर’ के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, कांग्रेस की नई सोच–नई रणनीति, मिशन 2028 और राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से विधायकों का ‘नव संकल्प शिविर’ आयोजित किया जा रहा है।
यह शिविर 21 और 22 जुलाई को मांडव, जिला धार में आयोजित होगा, जिसमें दिल्ली से वरिष्ठ कांग्रेस नेता वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। उमंग सिंघार ने बताया कि, इसके अलावा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन और अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिविर में शामिल होंगे।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रशिक्षण की आवश्यकता भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को है, उनके मंत्रियों को आवश्यकता है, जो उन्होंने पचमढ़ी में किया। मैं समझता हूं कि, जो भी विधायक होता है वह खुद अपने क्षेत्र का नेता होता है उसे प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती।
उमंग सिंगार ने कहा कि, इन सभी तमाम विषयों पर सभी बातों पर हम चिंतन करेंगे। कांग्रेस पार्टी इस पर रणनीति बनाएगी, 2028 में मजबूती के साथ BJP से किस प्रकार लड़ना है.